काम कराने के बाद मजदूरी ना देने को लेकर मजदूरों ने जिलाधिकारी बांदा से लगाई गुहार
संवाददाता बाँदा - आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत तुलसी नगर का है जहां पर मजदूर गरीब महिला केशकली पत्नी बेवा कालका प्रसाद, कामता पुत्र राम सजीवन निवासी तुलसी नगर, राकेश पुत्र मेढेलाल, लल्ली पुत्र रामरतन, छोटू पुत्र फूलचंद बाबा तालाब, आदि लोगों ने मिलकर जिलाधिकारी बांदा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी मजदूरी लगभग 30 दिन के काम करने के बाद मकान मालिक गौरव सोनी के द्वारा लगभग 8 लोगों की मजदूरी का पैसा ₹71300 जो कि नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों के द्वारा पैसा मांगने पर गाली गलौज व मारपीट तथा धमकी दी जा रही है। पीड़ित मजदूरों ने बताया कि गौरव सोनी दबंग गुंडा किस्म का व्यक्ति है। सभी मजदूर बयभीत है उन्होंने अपनी सुरक्षा एवं उनका पैसा दिलाने हेतु मांग की है इस मौके पर कामता राकेश छोटू लल्ली शिवदयाल संतोष मदन आदि लोग मौजूद रहे