जिलाधिकारी ने कोविड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
बिंदकी फतेहपुरजि।लाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड हॉस्पिटल का अचानक निरीक्षण किया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा जिलाधिकारी ने वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का निर्देश दिया और साफ सफाई व्यवस्था और बेहतर करने की भी बात कही
शुक्रवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड हॉस्पिटल में पहुंची। उन्होंने हॉस्पिटल का बारीकी से निरीक्षण किया मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ पीबी सिंह तथा नोडल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं इसके अलावा उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के भी निर्देश दिए उन्होंने हॉस्पिटल में पुराने वार्डो के नवीनीकरण को देखा तथा रखे गए उपकरण तथा उनके रखरखाव के बारे में भी जानकारी प्राप्त की इस मामले में निरीक्षण उपरांत जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने बताया कि आज उन्होंने वार्ड के नवीनीकरण का निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन युक्त 5 वार्ड बनाए गए हैं इसके अलावा बच्चों के लिए भी अलग से वार्ड बनाए गए हैं जो पूरी तरह से नवीनीकृत है और उपकरण से सुसज्जित है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ओम इक्रान को देखते हुए एक अलग से वार्ड बनाया गया है उन्होंने नए वर्ष में लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण तथा ओमीक्रोन संक्रमण से बचाव के लिए सभी को अगले वर्ष भी दो गज दूरी मात्र जरूरी का पालन करना चाहिए हाथ सफाई रखना चाहिए तथा मास्क जरूर लगाना चाहिए