एटीएम कार्ड व एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर रुपए निकालने वाले चार साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 एटीएम कार्ड व एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर रुपए निकालने वाले चार साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


फतेहपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने एटीएम कार्ड फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर एवं क्षेत्राधिकारी बिंदकी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह एवं प्रभारी स्वाट टीम विनोद कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न राज्यों से एटीएम व एटीएम मशीन से धोखाधड़ी कर रुपए निकालने वाले चार शातिर अभियुक्तों को कब्जे में लेकर दो तमंचा चार जिंदा कारतूस विभिन्न बैंकों एवं विभिन्न खाताधारकों के 21 एटीएम कार्ड एवं ग्रीन कार्ड वं ₹89,480 नगद एवं स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 78EP 35 29 बरामद करते हुए चार अभियुक्त गण की गिरफ्तारी की गई जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0 अ0 स0 1/22 धारा 419/ 420 /467 /468/ 471 भादवि 2/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व  मु0 अ0 सं0  3/22 धारा 3/25 आयुध आधि0 पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।अभियुक्त गण द्वारा अपने अभियुक्त गण द्वारा अपने मिलने जुलने वाले व जान पहचान वालों जिनके खातों में शून्य धनराशि हो जाती है, को अपना पैसा मांगने के बहाने उनका खाता संख्या, एटीएम कार्ड एवं पासवर्ड प्राप्त कर भारी संख्या में एटीएम कार्ड इकट्ठा करके विभिन्न राज्यों से एनसीआर ढूढकर उनमें से रुपए निकालते हैं एटीएम से पैसे बाहर आ जाने पर निकालते समय एटीएम के खाँचे में अपना हाथ लगाकर उसकी क्रिया को बाधित कर देते हैं जिसके कारण रुपए तो इनको प्राप्त हो जाते हैं परंतु इसका ट्रांजैक्शन से बताता है ।बाद में इन्हें रुपए की लिखित शिकायत खाताधारकों के नाम से कुटर चित्र प्रा0पत्र तैयार कर खाता धारक के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंकों में प्रार्थना पत्र देकर उन्हीं रुपयो को पुनः खाते में मंगाकर उन रुपयों को धोखाधड़ी कर निकाल लेते हैं ।इस तरह एक ही धनराज को दो बार प्राप्त कर लेते हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले सर्वेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी 37बटालियन पीएसी थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर, अजय कुमार वर्मा पुत्र विजय कुमार निवासी मकान नंबर 175 डी ब्लॉक एलआईजी कॉलोनी श्याम नगर थाना चकेरी जनपद  कानपुरनगर, दीपक पासवान पुत्र सुरेश कुमार निवासी मकान नंबर 277 न्यू लाइन 37 बटालियन पीएसी थाना चकेरी कानपुर नगर ,जितेन्द्र कुमार पासवान पुत्र रामदास निवासी ग्राम उमरापुर कोराई थाना मलवा जनपद फतेहपुर  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।उनके पास से विभिन्न बैंकों के  विभिन्न खाताधारकों के 21 एटीएम कार्ड एक ग्रीन कार्ड व रुपए 89480 नगद, एक शिफ्ट डिजायर कार नंबर यूपी 78 EO3329,  एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर अभियुक्त सर्वेश कुमार के कब्जे से बरामद किया गया ,एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर अभियुक्त अजय कुमार वर्मा के कब्जे से पुलिस ने किया बरामद, गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कल्याणपुर अरुण कुमार द्विवेदी ,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार पाल, कांस्टेबल जीत कुमार वर्मा, कांस्टेबल एजाज अहमद, कांस्टेबल कन्हैयालाल, कांस्टेबल धीरज ,स्वाट टीम उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम फतेहपुर ,कांस्टेबल पंकज सिंह ,कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल विपिन मिश्रा , कांस्टेबल शैलेंद्र कुशवाहा , कांस्टेबल फूलचंद पाल आदि पुलिस टीम रही मौजूद

टिप्पणियाँ