जय गुरुदेव मंदिर में हुई फिल्म 'नाच बसंती नाच' की शूटिंग

 जय गुरुदेव मंदिर में हुई फिल्म 'नाच बसंती नाच' की शूटिंग


दर्शकों की रही भारी भीड़


बिंदकी फतेहपुर।मुंबई से आए कलाकारों द्वारा जय गुरुदेव मंदिर में फिल्म नाच बसंती नाच की शूटिंग की गई शूटिंग को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ रही शूटिंग के दौरान एक युवक ने हीरोइन को मामूली धक्का दिया तो हीरो ने युवक को थप्पड़ जड़ा हाल की यह शूटिंग का हिस्सा था लेकिन थोड़ी देर के लिए लोग अवाक रह गए।

बुधवार को नगर के निकट खिदिरपुर के समीप जय गुरुदेव मंदिर में फिल्म नाच बसंती नाच की शूटिंग की गई इस फिल्म में हीरो का रोल दिलीप आर्य कर रहे हैं वहीं हीरोइन का रोल रिया कपूर कर रही है दोनों ही कलाकार पूरी टीम के साथ मुंबई से आए हैं हालांकि यह बताते चलें कि हीरो दिलीप आर्य फतेहपुर जनपद के ही अमोली कस्बे के रहने वाले हैं और लंबे समय से मुंबई में रहकर फिल्मांकन का काम कर रहे हैं और उन्होंने कई फिल्मों में हीरो का रोल अदा किया है जिसके चलते वर्तमान समय में वह फिल्म कलाकार के रूप में चर्चित हो गए हैं शूटिंग के दौरान हीरो दिलीप आर्य हीरोइन रिया कपूर जय गुरुदेव मंदिर के अंदर से पूजा अर्चना करने के बाद सीडी से धीरे-धीरे उतर रहे हैं उसी समय एक युवक मंदिर में ऊपर जाने के लिए सीढ़ी से चढ रहा है। अचानक युवक ने हीरोइन को मामूली धक्का दिया यह देखते ही हीरो का गुस्सा सातवें आसमान में हो जाता है और हीरो युवक को एक थप्पड़ जोर से लगाता है हालांकि यह पूरा मामला फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा था लेकिन अचानक एक युवक की पिटाई होता देख लो थोड़ी देर के लिए शहद गए अवाक रह गए लेकिन जब पता चला कि फिल्म की शूटिंग हो रही है और यह शूटिंग का एक हिस्सा है तो लोगों ने राहत महसूस की शूटिंग का कार्य कई घंटे तक चलता रहा शूटिंग देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जय गुरुदेव मंदिर में मौजूद रहे इस मामले में हीरो दिलीप आर्य ने बताया कि वह लगातार फतेहपुर जनपद के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग कर रहे अमोली कस्बे में शूटिंग की गई इसके अलावा नगर के काशी कॉन्प्लेक्स में भी शूटिंग की गई वही जय गुरुदेव मंदिर में भी फिल्म की शूटिंग की गई है उन्होंने कहा यह फिल्म निश्चित रूप से सफल होगी और दर्शकों को पसंद आएगी।

टिप्पणियाँ