नौनिहालों ने दिखाया साहस खतरनाक सांड को किया काबू भेजा गौशाला
फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर में आज सुबह करीब 4:00 बजे गांव के ही 3 बच्चों ने रस्सी का फंदा डाल सांड को बांधने में कामयाब हो गए इस सांड की वजह से कई गांव के लोग अत्यंत परेशान वह दुखी थे पिछले तीन चार साल से इस सांड की वजह से ग्रामीणों को ना दिन में चैन था ना रात में सुकून मिलता था जो जानवरों को व फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाता था कोई भी ग्रामीण अगर उसे खेत से भगाने की कोशिश करता तो वह उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारने की कोशिश करता राह पर चलते राहगीरों को भी मारने की कोशिश करता रहता था सांड पकड़ जाने की खबर सुनकर गांव के लोगों ने सुकून की सांस ली और ग्रामीणों ने एकजुट होकर लोडर में लाद कर मकरंदपुर टकौली के गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया।