खनन माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा। गांव के अंदर से निकल रहे ओवरलोड ट्रकों से ध्वस्त हो रहे सड़क को बचाने के लिए ग्रामीणों ने जनसेवक से लगाई गुहार जाम किया रोड
फतेहपुर।ललौली मामला है ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव का जहां से खंड नंबर 9 संचालित हुई है जहां पर सैकड़ों की तादाद में वोअरलोड ट्रकों की लोडिंग होकर गांव के अंदर से ट्रक गुजर रहे हैं जिसका ग्रामीणों ने धर्मेंद्र सिंह जनसेवक के शरण में पहुंचे जनसेवक ने ग्रामीणों को लेकर रोड जाम कर दिया वही खंड संचालकों से जनसेवक की झड़प वार्तालाप होती रही जिसका सभी लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि यहां से कोई ओवरलोड ट्रक नहीं निकलेंगे क्षेत्र में मात्र दो रास्ते हैं एक अढावल और एक ऊरौली जिसमें अढावल रास्ता पूरी तरह जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं ऊरौली की रास्ता मानक विहीन है जहां से ओवरलोड नहीं निकल सकता है फिर भी खनन माफियाओं के द्वारा धमकाते हुए ओवरलोड ट्रकों को निकालने की कोशिश की जा रही है वहीं ऊरौली ग्राम प्रधान अजीत सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण विरोध करते रहे वहीं पर ललौली थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि 2 दिन के बाद यहां से ओवरलोड ट्रक नहीं निकलेंगे फिर तत्काल प्रभाव से जाम खोल दिया गया ललौली थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने उच्च अधिकारियों से बात करके इसका निराकरण निकाला जाएगा और गांव के अंदर से ओवरलोड ट्रकों के निकलने में रोक लगाया जाएगा