अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़ित योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण एव सतर्कता समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़ित योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण एव सतर्कता समिति  की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़ित योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण एव सतर्कता समिति  की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि शासनादेशानुशार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पीड़ितो के लंबित मामलों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के आधार आर्थिक लाभ व न्याय दिलाने में मदद करे। जिन विभागो से कार्यवाही लम्बित उन विभागों को पत्राचार करके लम्बित प्रकरणो का निस्तारण कराये। आगामी बैठक कराने  से पूर्व थाने वार रिपोर्ट संग्रह ले। जिन विभाग से अधिक समय से मामले लम्बित उनको बैठक में बुलाये। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पीड़ित व्यक्ति से थाने में मैत्री पूर्ण व्यवहार करें। बैठक में सभी प्रकरणों बिंदुवार चर्चा किया। समिति के सदस्यों द्वारा  दिये गये सुझावो को नियमानुसार अमल में लाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समिति सदस्यगण सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ