बाइक व स्कूटी के तेज भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
- -- दुर्घटना के बाद परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर
तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी में आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई जिसके चलते बाइक सवार घायल गंभीर युवक की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार युवक गंभीर घायल हो गया जिसको भी जिला अस्पताल रेफर किया गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात को कोतवाली बिन कि क्षेत्र के कुंदनपुर गांव में तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी में तेज भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक समरजीत उम्र 20 वर्ष पुत्र इंद्र पाल निवासी जैनपुर कोतवाली बिंदकी तथा स्कूटी सवार गोपी कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र हरीश चंद निवासी कंचनपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों गंभीर घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर जिला अस्पताल ले जाते समय बाइक सवार घायल युवक समरजीत की मौत हो गई बाइक सवार युवक समरजीत की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं गंभीर घायल गोपी को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसकी भी हालत गंभीर बताई जाती है बताते चलें कि समरजीत निवासी जैनपुर बिंदकी कस्बे के मंडी समिति में प्राइवेट नौकरी करता था वह देर रात बाइक द्वारा अपने गांव जैनपुर जा रहा था तभी दुर्घटना का शिकार हो गया वहीं गोपी अपनी स्कूटी द्वारा फतेहपुर शहर से अपने गांव कंचनपुर जा रहा था