चुनाव प्रभारी आशुतोष सेंगर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील

 *यूपी का चुनाव मुद्रा बनाम मुद्दा होगा- आप*


 चुनाव प्रभारी आशुतोष सेंगर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील 



*जहानाबाद से डॉ. विनीत पटेल है आप के प्रत्याशी*



फतेहपुर :  जिले के अमौली कस्बे में आम आदमी पार्टी के दस जिलों के चुनाव प्रभारी आशुतोष सेंगर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव की रणनीति तैयार की है, आप के चुनाव प्रभारी ने बताया कि ये चुनाव मुद्रा बनाम मुद्दों का होगा, हमारे पास मुद्दों की भरमार है और हम उसी के दम पर चुनाव में जीत का बिगुल बजाएंगे 



जानकारी के मुताबिक अमौली कस्बे में आए आम आदमी पार्टी के फतेहपुर समेत दस जिलों के चुनाव प्रभारी आशुतोष सेंगर ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है, आशुतोष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मुद्रा बनाम मुद्दा होने जा रहा है,वहीं उन्होंने अपने चुनावी मेनिफेस्टो की याद दिलाते हुए कहा कि आप पार्टी ने जो भी वादे किए है वो सभी पूरे होंगे,और किसानों को मुफ्त बिजली,महिलाओं को गुजारा भत्ता, फ्री बस यात्रा के साथ ही हर साल युवाओं को दस लाख नौकरियां देने का काम करेंगे, उन्होंने कहा कि आप की दिल्ली की सरकार ने ऐसा करके दिखाया है, हम हवा में बात नहीं करते हमारी सरकार बनेगी तो हम सब चीजों को धरातल में उतारकर दिखाएंगे, वहीं उन्होंने आप उम्मीदवार डॉ. विनीत पटेल को चुनाव में भारी मतों से जिताने की अपील भी की है

टिप्पणियाँ