आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के द्वारा नवाब टैंक के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
संवाददाता बाँदा- आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने आज नवाब टैंक बांदा के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया आकस्मिक निरीक्षण। उन्होंने ईओ नगरपालिका बांदा को निर्देश दिये कि नवाब टैंक परिसर की साफ-सफाई करायी जाए तथा मन्दिर तक आने जाने वाले मार्ग का चैडीकरण कर अवश्य पूरा कर लिया जाए। शहर के मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई रखी जाए जिससे यहां आने वाले आगन्तुकों को बांदा साफ-सुथरा नजर आए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी तथा ई0ओ0 नगरपालिका को निर्देश दिये कि पूरे शहर में दो दिनों तक कर्मचारी लगाकर बृहद स्तर पर सफाई कार्य कराया जाए तथा गन्दगी के 100 स्पाटों का वीडियो बनाकर भेंजे ताकि गन्दगी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, विकास प्राधिकरण सचिव आर0पी0द्विवेदी, ई0ओ0 नगरपालिका बुद्ध प्रकाश, जिला क्रीडा अधिकारी आदि उपस्थित रहे