बहुजन समाज पार्टी ने फतेहपुर सदर से अय्यूब अहमद पर जताया भरोसा
लगभग 25 सालों से बसपा की सेवा का बहन जी ने दिया फल : अय्यूब
सदर समेत जिले की सभी सीटों पर जीतेंगे बसपा प्रत्याशी
सुश्री मायावती को पाँचवी बार मुख्यमंत्री बनाना प्रमुख मकसद
फतेहपुर। करीब 25 सालों से बहुजन समाज पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में समर्पित भावना के साथ बसपा के सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के नारे को साकार करने के मिशन पर जुटे अय्यूब अहमद पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वास जताते हुए फतेहपुर सदर सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। अय्यूब अहमद के प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर जहां बधाई देने वालों का तांता लग गया। वही दूरभाष के जरिए भी लोगों ने अय्यूब अहमद को बधाई देते हुए जीत सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया।
उधर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद जरिए दूरभाष बातचीत के दौरान अय्यूब अहमद ने बताया कि वह बहुजन समाज पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और लगभग 25 सालों से वह बहुजन समाज पार्टी से जुड़ कर उसकी नीतियों व रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि फतेहपुर सदर समेत जिले की सभी 06 सीटों पर बसपा प्रत्याशियों की विजय हो और पांचवी बार बहन जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की राजनीति करती है और यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गो का हित सुरक्षित है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास कराने की जब-जब बात आती है तब लोगों के जेहन में बसपा सुप्रीमो का कार्यकाल याद आता है। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बहन मायावती पांचवीं बार आसीन होंगी और भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी का प्रदेश की राजनीति से सूपड़ा साफ हो जाएगा।