सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने जरूरतमंद मरीज के लिये किया रक्तदान

 सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबर ने जरूरतमंद मरीज के लिये  किया रक्तदान



फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव के सदस्य ने मरीज को रक्तदान किया जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहुर निवासी  सुघर सिंह की पत्नी शांति देवी जो जिला अस्पताल में एडमिट है  मरीज शांति देवी को ब्लड की कमी है जिस कारण मरीज शांति  को डॉक्टर द्वारा एक  यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई गयी अटेंडर ब्लड देने में सक्षम नही थे और काफी परेशान थे तभी जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स पारुल  की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरिफाई कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते नदीम जो कि लाला बाजार निवासी है वो तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गये और रात साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुच कर रक्तदान किया।  जिससे मरीज के अटेंडर अंजलि  को ओ पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध हो सका और नदीम ने मरीज से मिलकर उसके जल्द स्वस्थ्य हो ने की दुआ की । 

टीम से  गुरमीत सिंह , ब्लड बैंक  से संतोष ,राजू कैथवास उपस्थित    रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषकों के लिये एक और सुनहरा अवसर
चित्र
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
पंचायत सहायकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्र
ऐच्छिक ब्यूरो ने बिछड़े 5 दंपतियों का मतभेद खत्म कर कराया समझौता
चित्र