दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर हुए बेहाल
ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए थे बाइक सवार दो भाई
बिंदकी फतेहपुर।ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार दो भाई प्राथमिक उपचार बाद सीएचसी से हैलट अस्पताल कानपुर रिफर किए गए थे जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे का अभी भी इलाज चल रहा है मौत की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मचा रहा पर जब रो-रोकर बेहाल हो रहे थे
बताते चलें कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिलिहा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार कमल किशोर त्रिपाठी उम्र 65 वर्ष तथा उनके बड़े भाई श्री नारायण त्रिपाठी उम्र 70 वर्ष दोनों निवासी गढ़ी थाना जाफरगंज गंभीर रूप से घायल हो गए थे दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा था दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव प्रताप सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुला कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बार हैलट अस्पताल कानपुर कर दिया था जिसमें मंगलवार की देर रात को इलाज के दौरान हैलट अस्पताल कानपुर में कमल किशोर त्रिपाठी की मौत हो गई थी आप की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया था पर बाल हो रहे थे।