प्रधानाचार्य परिषद एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर।प्रधानाचार्य परिषद एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि निर्वाचन एक राष्ट्रीय एवं प्रजातांत्रिक प्रक्रिया है जिसमें हर चुनाव में प्रधानाचार्य परिषद एवं शिक्षक संघ निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण मनोयोग से अपने अपने उत्तरदायित्व का आपके अधिनस्थ निर्वाहन करता है आंतरिक पीड़ा और रोज के साथ कहना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के निर्वाचन सामग्री संकलन के समय प्रशिक्षण में प्राप्त निर्देशों के विपरीत संकलन कर्ताओं द्वारा अव्यवस्था पैदा की गई तथा रिटर्निंग ऑफिसर आरो सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ए आर ओ वाटर सीलदार एवं सहकर्मियों द्वारा पहली बार शिक्षक समाज के प्रति अमर्यादित व्यवहार किया गया जिसका विरोध मतदान कर्मी व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया परिणाम स्वरुप तहसीलदार एवं उनके अधीनस्थ लेखपालों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट से मारपीट की गई जो कि फतेहपुर जनपद के लिए कलंक दिवस बन गया जिसकी वीडियो कॉपी भी संगठन के पास उपलब्ध है अका विश्वास के साथ आप से मांग है कि आप अपने स्तर पर गहन जांच एवं परीक्षा कराने का कष्ट करें उक्त घटना से संपूर्ण शिक्षक समाज मार्ग एवं आहत है शिक्षकों में भारी रोष एवं शोक व्याप्त है स्थिति विस्फोटक एवं निंदनीय है आपसे मांग है कि दिनांक 23 फरवरी को घटित घटना का स्वत संज्ञान लेते हुए आरोपी तहसीलदार एवं लेखपालों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का कष्ट करें जिससे संपूर्ण शिक्षक समाज में व्याप्त अपनी सुरक्षा एवं भय माहौल समाप्त हो सके अन्यथा की स्थिति में प्रधानाचार्य परिषद एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ संसदीय परंपरा के अनुसार प्रतिगामी कदम उठा सकते हैं इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध दीक्षित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री पुष्पराज से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।