संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने लगाई फांसी
मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
फतेहपुर खखरेरू थाना क्षेत्र के
ग्राम सूरजपुर मजरे महिमापुर में बीती शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय विवाहिता ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया वहीं मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज की मांग को लेकर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के थाना पाइंसा निवासी राजबहादुर राजबहादुर पुत्र पाठक पूर्व मजरे फोन थाना जनपद कौशांबी ने अपनी पुत्री आंचल सिंह की शादी 18 जून 2021 मैं खखरेरू थाने के सूरजपुर मजरे महिमापुर निवासी स्वर्गीय कमलेश का पुत्र अनूप उर्फ अन्नू सिंह के साथ हुई थी अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था बुधवार की शाम संदिग्ध अवस्था में ना चलने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गए वे दिया पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के परिजनों ने पति सास सुमन देवी वाह परिवार के 1 सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दहेज में ₹200000 की मांग कर रहे थे मांग ना पूरी होने पर उसकी पुत्री मारने पीटने के बाद हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया मृतका के पिता ने थाने में ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर दिया है