महिलाओं ने कोतवाली परिसर में काटा हंगामा

 महिलाओं ने कोतवाली परिसर में काटा हंगामा



पुलिस ने 5 ज्ञात तथा 10 से 15 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


पहरा में तैनात सिपाही को आई चोट


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।कोतवाली परिसर में देर रात महिलाओं ने हंगामा काटा पुलिस के अनुसार महिलाओं ने कि पत्थर भी चलाए जिससे पहरा में तैनात एक सिपाही को चोट आ गई जिसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया पुलिस ने इस मामले में 5  ज्ञात तथा 10 से 15 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे कोतवाली पुलिस को जानकारी हुई कि नगर के मोहल्ला मीरखपुर में एक अपराधी राज के यहां एक दूसरा अपराधी श्याम बाबू पुत्र राम लखन निवासी कस्बा जहानाबाद थाना जहानाबाद मौजूद है जिस पर सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह एसआई मानसिंह सिपाही पंकज यादव सिपाही सुबोध सहित भारी पुलिस बल राज के घर पहुंचा पुलिस आने की भनक लगते ही अपराधी श्याम बाबू राज के घर के पीछे से निकल कर भाग निकला बताते चलें कि राज शातिर अपराधी है और राज वर्तमान समय में जेल में बंद है पुलिस द्वारा अपराधी श्याम बाबू को पकड़ने के लिए राज के घर में की गई दबिश के चलते तमाम महिलाएं रात को कोतवाली परिसर पहुंच गई और जमकर हंगामा काट दी रहे इतना ही नहीं पुलिस का आरोप है कि कोतवाली परिसर में महिलाओं ने  पत्थर भी फेंके जिसके चलते पहरा में तैनात सिपाही अखिलेश यादव के हाथ व पैर में चोट लगी जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया पुलिस ने इस मामले में कोमल पत्नी राज हेमा पुत्र महेश शीतल पुत्र महेश शांति देवी पत्नी महेश छाया देवी पत्नी सुरेश के अलावा 10 से 15 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
चित्र
खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चित्र
जिलाधिकारी जे.रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
चित्र
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
चित्र
असोथर,सरकंडी पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा,मंत्री संजय निषाद, विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत
चित्र