प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए आवश्यक सूचना

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों के लिए आवश्यक सूचना



 पी.एम. किसान पोर्टल पर ई-के.वाई.सी. 31 मार्च, 2022 तक कराना अनिवार्य 


रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव 



 बांदा -  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी किसानों को पी०एम०किसान पोर्टल पर ई-केवाई0सी0 दिनांक 31 मार्च, 2022 तक कराना अनिवार्य है। ई-केवाई0सी0 नहीं कराने वाले किसानों की सम्मान निधि रूक जायेगी। इसके लिये किसानों को स्वंय अपने मोबाइल से अथवा निकटतम जन सेवा केन्द्र पर जाकर पी०एम०किसान पोर्टल “pmkisan.gov.in" पर जाकर ऑनलाइन ई-केवाई0सी0 करानी होगी। इसके लिये किसानों को अपना आधार नम्बर और आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ में रखना होगा, जिसकी जरूरत इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में होगी। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर ई-केवाई0सी0 करने की ओ0टी0पी0 आधारित प्रक्रिया में पी०एम किसान पोर्टल पर ई-केवाई0सी0 विकल्प चुनना होगा, जिस पर किसान का आधार कार्ड नम्बर मांगा जायेगा। आधार नम्बर भरने पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर ओ0टी0पी0 आयेगा। पोर्टल पर ओ0टी0पी0

भरकर सबमिट बटन दबाना होगा, जिसके दबाने पर ई0-केवाई0सी0 सफलता पूर्वक पूर्ण होने का मैसेज

स्क्रीन पर दिखाई देगा। यदि किसान का ई-केवाई0सी0 पहले ही हो चुका है तो इससे सम्बन्धित मैसेज

प्रदर्शित होगा। जिन किसानों का मोबाइल नम्बर आधार से लिंक नहीं है वे पहले अपने मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक कराने के पश्चात इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। ओ0टी0पी0 आधारित प्रक्रिया के अतिरिक्त बायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया के द्वारा भी ई०-केवाई0सी0 कराया जा सकता है। इसके लिये पी०एम० किसान पोर्टल पर ई-केवाई0सी0 के आप्शन पर बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु "Finger" आप्शन पर जाना होगा, इसके बाद आधार संख्या दर्ज करनी होगी तथा इसके बाद पुनः आधार संख्या दर्ज करने और "Capcha" कोड दर्ज करना होगा। तद्पश्चात स्क्रीन पर प्रक्रिया पूर्ण होने का संदेश प्रदर्शित होगा। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त बायोमैट्रिक मशीन पर ऊँगली रखनी होगी। इसके पश्चात स्क्रीन पर प्रक्रिया

पूरी होने का संदेश प्रदर्शित होगा। सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि वे ई0के0वाई0सी0 की प्रक्रिया पूर्ण करायें, जिससे पी०एम०किसान सम्मान निधि का लाभ पूर्व की भॉति मिलता रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र