पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार चचेरे पोते ने ही की थी दादी की हत्या

 पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार चचेरे पोते ने ही की थी दादी की हत्या



बांदा संवाददाता। आपरेशन क्लीन के तहत थाना बबेरु पुलिस द्वारा थाना बबेरु क्षेत्र में हुई हत्या का किया गया।सफल अनावरण। थाना बबेरु पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार .

चचेरे पोते ने ही की थी दादी की हत्या।लूट का विरोध करने पर पहचान उजागर होने के डर से सर पर पत्थर से हमला कर की गई थी हत्या। हत्यारोपित के पास से लूटा गया सोने कान के टप्स व चांदी की पायल बरामद की गई है। पूरा मामला थाना बबेरु क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भदेहदू का है। पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा तथा क्षेत्राधिकारी बबेरु के मार्गदर्शन में थाना बबेरु पुलिस द्वारा आज दिनांक  03.2022 को थाना बबेरू क्षेत्र के ग्राग भदेहदू में दिनांक 15.02.2022 की रात्रि में हुई महिला कौशल्या पत्नी स्व0 कीरत पटेल की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपित को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो की दिनांक 15.02.2022 की रात में महिला के पहने हुए जेवर लूटकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हत्या की जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे विवेचक द्वारा मामले की गहन विवेचना करते हुए शक के आधार पर मृतिका के चचेरे पोते परशुराम उर्फ करिया पटेल पुत्र कमलेश पटेल नि0 उदेहदू थाना बबेरु जनपद बांदा को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया के उसने दिनांक 15.02.2022 की रात्रि में खाना देने के बहाने से दरवाजा खुलवाकर महिला के कान के टप्स व पायल लूट लिए महिला के विरोध करने पर पहचान उजागर होने के डर से पास में पड़े पत्थर से महिला के सिर पर हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया। अभियुक्त की निशानदेही पर लूटे गये सामान की बरामदगी की गई है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र