विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा केन आरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा केन आरती  कार्यक्रम का किया गया आयोजन 



बाँदा संवाददाता।प्रत्येक मंगलवार की तरह विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में संगठन के लोगो के अलावा महिलाओं,श्रद्धालुजनों ने भी अपनी भागीदारी निभाई और श्रद्धानत होकर केन जल की आरती उतारी।  गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने बताया कि उपस्थित एक भक्त के सवाल का उत्तर देते हुए जिला अध्यक्ष  महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि भारतवर्ष की नदियों में गंगा नदी का महत्व सबसे अधिक है। हिंदू लोग इसे अत्यंत ही पूज्य और पवित्र नदी मानते हैं। धार्मिक कार्यों में गंगा के "पवित्र जल" का प्रयोग किया जाता है। आगे प्रजापति जी ने बताया कि गंगा में स्नान करना बड़ा पुण्य समझा जाता है। इसे हम लोग (हिंदू लोग) "गंगा माता" कहकर पुकारते हैं। आगे प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आपस में "स्वच्छता अभियान" में शहर के कुछ नागरिकों द्वारा अभी भी सहयोग नही प्रदान किया जा रहा है। इस पर भी चर्चा की गई। आज की आरती गायन श्रीमती किरन सेठी एवं सरस्वती गुप्ता ने किया, संख ध्वनि श्री देवीदास गिरी महाराज ने किया। आरती उपरांत गरी व बेसन का लड्डू का प्रशाद उपस्थित श्रद्धालुजनो को वितरित किया गया। केन आरती में श्रीमती सुमन गुप्ता,ज्योति गुप्ता,पार्वती गुप्ता सभासद,हीरा गुप्ता,विनीता कौशल,शिवांगी गुप्ता,अंजना गुप्ता, केशकली रावत, विनोद जैन,सरोज त्रिपाठी,गिरजा यादव,शोभा सविता,राधा,श्रुतिकीर्ति जिला मंत्री आदि अन्य महिलाओं सहित संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ