स्मार्ट फोन व टेबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

 स्मार्ट फोन व टेबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे



रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव 


बाँदा - बबेरु विकास खण्ड क्षेत्र के गांव बड़ागाँव में उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना डिजिटल शक्ति के तहत स्व. गजपाल सिंह पटेल डिग्री कॉलेज में छात्र - छात्राओं को मोबाइल फोन व टेबलेट वितरण किया गया, जिसे पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्र छात्राओं ने कॉलेज व सरकार को धन्यवाद कहा।

आपको बता दें कि स्व. गजपाल सिंह पटेल डिग्री कॉलेज (बड़ागाँव) में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद आर के सिंह पटेल व महाविद्यालय के  प्रबंधक अरुण सिंह पटेल (जिला पंचायत सदस्य) द्वारा  बीए फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरण किया गया।

महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत हितकारी है। इससे निर्धन छात्र छात्राओं को भी ऑनलाइन पढ़ाई करने की सुविधा प्राप्त होगी, मोबाइल पाकर खुश होते छात्र छात्राओं ने योगी सरकार व कॉलेज स्टाफ़ को भी धन्यवाद कहा। इस मौके पर दिनेश सिंह पटेल , रमाकांत पटेल -ब्लॉक प्रमुख, मनफूल पटेल -ब्लॉक प्रमुख, अरुण कुमार पटेल -विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस , अनूप , रामहित, उमेश प्रधान,अशोक सिंह पटेल ,अच्छे पटेल, सुरेन्द्र ,अमर सिंह , राजेन्द्र , अरुण मुखिया ,अरुणेश सिंह, विवेक , अनिल, शिशिर ,शशांक सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र