डीआर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया
बांदा संवाददाता।डीआर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल की चेयरमैन श्रुति भारद्वाज कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने श्रुति भारद्वाज कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां भगवान का निवास होता है। प्रधानाचार्य अशोक तिवारी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। शिक्षिका मनोरमा गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से समाज का उत्थान संभव है। शिक्षिका रुमा पांडे ने कहा कि महिला को हिम्मत से काम लेना चाहिए जीवन में अनेकों बार बधाए आतीं हैं उनसे लड़कर ही आगे बढ़ें।शिक्षक पीयूष द्विवेदी ने कहा कि आज महिला सशक्त होती जा रही है। यह एक अच्छी पहल समाज की ओर बढ़ रही है। लड़कियां खुद जागरूक हो रही है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही चेयरमैन श्रुति भारद्वाज ने सभी शिक्षिकाओं को ग्रीटिंग कार्ड फूल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अशोक तिवारी, पीयूष द्विवेदी,अनुप,अमित आदि मौजूद रहे।