चैत्र नवरात्र एवं रमजान माह के पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 चैत्र नवरात्र एवं रमजान माह के पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न



फतेहपुर।‌जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में चैत्र (बासंतिक) नवरात्र  एवं रमजान माह के पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के  सम्बन्ध  में बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई । जिलाधिकारी ने कहा कि चैत्र नवरात्रि एवं रमजान के पर्वो को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने व सदभाव के साथ मनाया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारीगण को कहा कि  समय से जनपद में साफ-सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। जिन -जिन स्थानों से रामनवमी के दिन जूलूस  निकाला  जाना उन स्थानों पर यदि  विद्युत के लटके /जजर्र तार पाये जाते है तो  03 दिन अंदर सही कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये और साथ ही विद्युत सम्बंधित कोई समस्या न होने पाए और यदि कोई समस्या आती तो समय से निराकरण कराया जाय। उन्होंने कहा कि 09 अप्रैल, 2022 को विधान परिषद  के मतदान के लिए मतदान केंद्रों  के रास्ते से कोई जूलूस निकला जाना है तो उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी बैठक करके पूरी तैयारी  ले कि मतदान प्रभावित न हो साथ ही जूलूस भी शांति पूवर्क निकल जाये। यातायात के लिए ट्रैफिक व्यवस्था  को मजबूत बनाये रखा जाय। कोई भी अराजकत्तत्व त्यौहार में विघ्न न डालने पाये। शान्ति व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने  के लिए रोस्टर के अनुसार पुलिस बल लगाया जाये और आयोजन स्थल व जूलूस में लगाये गए पुलिस बल के मोबाइल न0 आयोजकों को उपलब्ध कराने के  निर्देश सम्बंधित को दिये। बैठक में  सभ्रांत नागरिकों के द्वारा दिये गये सुझावो को नियमानुसार अमल में लाया जाय।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी से अपील की है कि नवरात्रि/रामनवमी एवं रमजान के माह के पर्वो में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न होने पाए, को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। इन पर्व पर असामाजिकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाय, इसके लिए थाना प्रभारीगण अपने क्षेत्र में सजगता बनाये रखे।  नवरात्रि/ रामनवमी, 14 अप्रैल, 2022 डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकलने वाले जूलूस के मद्देनजर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार बैठक कर व्यवस्थाओ  देख ले साथ ही आयोजकों व क्षेत्रीय नागरिको से समन्वय बना ले।छोटी - छोटी घटनाओं को नजरअंदाज न करे क्योंकि छोटी सी चूक बड़ी घटना रूप ले लेती हैं।

बैठक में प्राशिक्षु आई0एस0/उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा, अपरजिलाधिकारी वित्त/ राजस्व श्री विनय कुमार पाठक अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक, खागा उपजिलाधिकारी , अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती मंजू, मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत, थाना प्रभारी गण,  विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय, शहर काजी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, जिला महामंत्री रिजवान डियर, खागा के नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त, बिंदकी अध्यक्ष मोना ओमर,युवा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव, अनुपम शुक्ल, फतेहपुर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा,सभासद विनय तिवारी,मनोज त्रिवेदी,अमित शिवहरे, पप्पन रस्तोगी,सहित भारी संख्या में जिलेभर के व्यापारियों ने व समाजसेवियों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ