पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों पर रोक लगाने की मांग सौंपा ज्ञापन
बांदा संवाददाता।महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा, बताया गया कि पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं रसोई गैस के दाम में हर महीने बढ़ोतरी हो रही है। सब्सिडी भी समाप्त की जा चुकी है। कांग्रेस जिला कमेटी बांदा के द्वारा मांग की गई कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रोक लगाई जाए, नहीं तो आम गरीब एवं मध्यम वर्गीय इस महंगाई से त्रस्त हो गया है। आम आदमी की जरूरत की चीज कदुआ तेल भी दूंने मूल्य पर बिक रहा है। लोहे की सरिया सीमेंट, खाद्य सामग्री में भी बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मांग की गई केंद्र सरकार मूल्यों पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है। बढ़ती महंगाई के चलते गरीब परेशान हो गया है। इधर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। गांव का मजदूर शिक्षित बेरोजगार रोजगार की तलाश में भटक रहा है। इसका स्कूलों में प्रबंधन तंत्र द्वारा मनचाही फीस वसूल की जा रही है। नतीजा यह है गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित होने की स्थिति में आ गए हैं। कृपया शीघ्र आम आदमी की जरूरत की चीजों पर महंगाई से रोक लगाई जाए व शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है प्रधानमंत्री आवास योजना पर साधा निशाना, बताया 1 लाख तीस हजार अनुदान के रुपए में महंगाई की मार की वजह से नहीं बन पा रहा है,गरीबों का आशियाना।
राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशन में महंगाई को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।