रामनवमी पर गूंजे जय श्रीराम के नारे,निकाली भव्य झाकियां

 रामनवमी पर गूंजे जय श्रीराम के नारे,निकाली भव्य झाकियां



हुसैनगंज/फतेहपुर।रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने भगवान राम का जन्मोत्सव बड़े घूम-धाम से मनाया।भक्तों ने जुलूस के साथ देवी देवताओं की झाकियां निकाली।हुसैनगंज कस्बा में रामनवमी के अवसर पर भगवान राम के जन्म के अवसर पर भक्तों ने भव्य जुलूस निकाला।कस्बा के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर(महवीरन)से भगवा रंग के झंडो तथा टोपी के साथ सैकड़ो भक्तों ने भव्य जुलूस में भाग लिया।जुलूस में भगवान राम,माता सीता,लक्ष्मण तथा बजरंगबली हनुमान सहित देवी देवताओं की सुन्दर झाकियां निकली।जुलूस शाम को हनुमान मंदिर से चलकर कस्बा की मुख्य गलियों से होते हुए चौराहा पहुँचा इसके बाद असनी रोड होते हुए देर शाम शीतला मन्दिर के पास समाप्त हुआ।जय श्रीराम के नारों से कस्बा राममय हो गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भइया तथा विशिष्ट अतिथि भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी रहे।प्रधान रमेश गुप्ता के अलावा सुभाष साहू,राहुल गुप्ता,अनुराग आर्य,पंकज चौरसिया,विकास शुक्ला,चिक्कू तिवारी,बीरेंद्र सोनी,आशीष,राहुल अग्रहरि, मिश्रा,शनि सिंह सहित,शिवप्रकाश, सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ