खेत में बने गड्ढे मे डूब कर दो बच्चों की हुई मौत,
जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात,
रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा - आज दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने घर से भैसों को लेकर खेतों की तरफ गए हुए थे लेकिन काफी समय बीतने पर जब बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई और पता चला कि दोनों बच्चे खेत में बने गढ्ढे में डूब गए हैं। गोताखोरो की मदद से दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें देख मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें पूरा मामला ,उत्तरप्रदेश के बाँदा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरेह गांव अंतर्गत रामगुलाम का पुरवा का है जहां आज सुबह दो बच्चे खेत में बने गढ्ढे में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि आज सुबह हमारे बच्चे घर से भैंसे लेकर खेतों की तरफ गए थे । और काफी समय बीत जाने के बाद जब ये घर नही लौटे तो उनकी तलाश की गई तो पता चला कि दोनों बच्चे गांव के खेतों से जो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए मिट्टी निकाली गई थी जिसके चलते खेतों में भारी गढ्ढे हो गए हैं और उसी में डूब गए हैं। जैसे ही पता चला तो मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने दोनों बच्चो को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया। वहीं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भी मौके पर पहुच पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और सरकारी मुआवजे के रूप में पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने की बात कही।