कैंट थाना अंतर्गत क्षेत्रीय दबंग राजेश तथा उसके साथियों द्वारा एक बच्ची और उसकी माँ को घर मे घुस कर पीट पीट कर किया लहूलुहान

 कैंट थाना अंतर्गत क्षेत्रीय दबंग राजेश तथा उसके साथियों द्वारा एक बच्ची और उसकी माँ को घर मे घुस कर पीट पीट कर किया लहूलुहान



कानपुर।थाना कैंट अंतर्गत आरा लाइन निवासी शिवानी थापा जिनके पिता चौकीदारी करके अपने बीवी और बच्चों का पालन पोषण करते है । प्रार्थनी शिवानी द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले एक फोन उसके भाई से दबंग राकेश सिंह के छोटे बेटे आयुष द्वारा बनवाने के लिए लिया गया था मगर उसको वापस मांगने पर आए दिन बात घुमा देता था । कुछ समय बाद आयुष वही फोन का पीछे का हिस्सा बदला कर इस्तेमाल करने लगा । आज जब शिवानी के भाई द्वारा फ़ोन देखा गया तो वो लड़ने को तैयार हो गया और अपने पापा राजेश और अपने भाई अंकित को बुला लिया की तभी क्षेत्रीय दबंग राजेश सिंह तथा उनका लड़का अंकित सिंह और उनके अन्य साथी शिवानी के घर मे घुस गए और शिवानी तथा उसके भाई और माँ को बेरहमी से पीटने लगे । लहूलुहान हालात में शिवानी अपने माँ और भाई को लेकर इंसाफ के लिए थाने आई तो दबंग व उसके साथी थाने आकर प्रार्थनी पर दबाव बनाने लगे यहां तक जनता कि सेवा का बीड़ा उठाने वाले पार्षद भी दबंगो के साथ उस लहूलुहान बच्ची पर दबाव बनाने लगे । एक लहूलुहान अबला बच्ची की मदद के लिए कोई आगे नही आया यहां तक उसके भाई के पीठ पर चोट के निशान और उस बच्ची के सिर की चोट देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंग राकेश सिंह और उनका लड़का अंकित और उनके साथी द्वारा किस तरह बेरहमी से उनको मारा गया हैं ।

वो बच्ची इंसाफ चाहती उन दबंगो पर कार्यवाही चाहती।

टिप्पणियाँ