पुलिस लाइन में परेड सलामी लेने के बाद एसपी ने किया निरीक्षण
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस लाइन में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गयी। रजिस्टर पेशी के दौरान सभी रजिस्टरों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, परिसर में भ्रमण कर साफ- सफाई देखी व प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से 10 टीमें गठित कर बलवा ड्रिल कराई गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार , क्षेत्राधिकारी नगर दिनेशचंद्र मिश्र , क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री प्रगति यादव , प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।