राइफल क्लब बांदा में पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आगामी त्यौहारों के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राइफल क्लब अलीगंज बांदा में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन ।पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनन्दन के निर्देशन में भारी पुलिस बल के साथ एंटी रॉयट ड्रिल का किया गया आयोजन ।आधुनिक दंगा नियंत्रण उपकरणों, टीयर गैस, रबर बुलेट आदि के साथ किया गया अभ्यास ।पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने तथा किसी हंगामा, बलवा या दंगा की स्थित से निपटने के लिए आज दिनांक 24.04.2022 को राइफल क्लब बांदा में भारी पुलिस बल द्वारा दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । ड्रिल में पुलिस बल द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों के प्रयोग का अभ्यास किया गया । अभ्यास में विधि विरुद्ध जमाव को पहले चेतावनी देकर वहां से हट जाने के लिए कहा गया । भीड़ के उत्प्रेरित होने पर पर फायर ब्रिगेड द्वारा पानी की बौछार कर उन्हे वहां से हटाने का अभ्यास किया गया । चेतावनी के बाद भी भीड़ के नियंत्रित न होने पर आंसू गैस के गोले का प्रयोग करने तथा भीड़ नियंत्रित करने के अन्य उपायों के बारे में अभ्यास किया गया । अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगणों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।