श्री खागल बाबा मंदिर में विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
फतेहपुर। बहुआ विकासखंड के फुलवामऊ चुरियानी समियाना गांव स्थित श्री खागल बाबा के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। तत्पश्चात महायज्ञ महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक विकास गुप्ता मुन्ना सिंह गौतम जिला पंचायत सदस्य जमुना शुक्ला बम लहरी द्विवेदी कुन्नू सिंह उमेश विशंभर सिंह सोमदत्त चौधरी ग्राम प्रधान शामियाना के अलावा हजारों भक्तगण उपस्थित रहे और श्री खागल बाबा युवा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे l