घर के अंदर खाना बनाते समय लगी आग, 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे
सभी को प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रिफर किया गया
बिंदकी फतेहपुर।घर के अंदर खाना बनाते समय संदिग्ध अवस्था में भयंकर आग लग गई जिसकी चपेट में आने से 3 बच्चों सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जाती है सभी को सीएचसी से हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार यीशु भाई ललौली थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव में लव तिवारी के घर में खाना बनाते समय अचानक भयंकर आग लग गई आग की चपेट में ज्ञानी देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी लव तिवारी ज्ञानी देवी का डेढ़ वर्षीय पुत्र शनि तिवारी 6 वर्षीय पुत्री राधा तिवारी तथा 5 वर्षीय पुत्र सूरज तिवारी के अलावा मंजू लता उम्र 50 वर्ष पत्नी राकेश तिवारी गंभीर झुलस गए आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया तब तक सभी पांच लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की लाया गया चिकित्सक ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसमें सबसे अधिक ज्ञानू देवी की हालत गंभीर बताई जाती है।