पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक ने 62 छात्र छात्राओं को वितरित किए टेबलेट स्मार्टफोन

 पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक ने 62 छात्र छात्राओं को वितरित किए टेबलेट स्मार्टफोन



बोले के केंद्र तथा राज्य सरकार जनता के हितों के लिए लगातार कर रही कार्य


बिंदकी फतेहपुर।पूर्व कारागार राज्य मंत्री तथा वर्तमान में पिंकी क्षेत्र के विधायक ने एक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 62 छात्रों को टैबलेट स्मार्टफोन मुफ्त में दिए इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा के साथ-साथ जनता के हितों के लिए तमाम कार्य कर रही है।

सोमवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कारागार राज्य मंत्री तथा वर्तमान में बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जी ने 62 छात्र छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट स्मार्टफोन प्रदान किए उन्होंने कहा कि टेबलेट तथा स्मार्टफोन के जरिए छात्र-छात्राएं अधिक ज्ञानार्जन कर सकेंगे उन्हें शिक्षा अध्ययन में ऑनलाइन सहायता प्राप्त होगी उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें और जीवन में सफलता हासिल करें और बड़े अधिकारी बने उन्होंने कहा और सरकारें लगातार जनता के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं जिनका लाभ जनता को दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी सरकारी योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने पर सफल नहीं होता तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर उप प्राचार्य विनय शुक्ला कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह डॉ ऋषभ शुक्ला डॉक्टर इशांत श्रीवास्तव रामबरन अश्वनी गुप्ता कैलाश नारायण शर्मा रामकुमार साहू तथा जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ