शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि ने कुलाधिपति एवं कानपुर के छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखा पत्र, लगाया गलत पेपर सेट करने का आरोप

 शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि ने कुलाधिपति एवं कानपुर के छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखा पत्र, लगाया गलत पेपर सेट करने का आरोप



महराजगंज।पर्यावरण मामलों के जानकार और घुघली ब्लाक में शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने कुलाधिपति तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर गलत पेपर सेट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण विषय के अंतर्गत D सीरीज में 27 नंबर पर अंकित प्रश्न पृथ्वी दिवस कब मनाते हैं में विश्व पृथ्वी दिवस का विकल्प ही ना होने एवं इस गलत प्रश्न के लिए एक अतिरिक्त अंक सभी परीक्षार्थियों को दिए जाने के संबंध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। पत्र में उन्होनें लिखा है कि 'सादर विनम्रता के साथ अवगत कराना चाहता हूं कि दिनांक 22 मई 2022 को पर्यावरण विषय के अंतर्गत 27 नंबर पर अंकित प्रश्न पृथ्वी दिवस कब मनाते हैं के विकल्प में सही उत्तर 22 अप्रैल का विकल्प ही अंकित नहीं है जिससे परीक्षार्थी बच्चों का एक अंक कम हो जाएगा। क्योंकि ये परीक्षार्थी शिक्षा एवं परीक्षा के लिए आपके विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा तय मानकों के अनुरूप फीस चुकाते हैं। इसलिए यह उपभोक्ता अधिकार के अंतर्गत भी आते है और उपभोक्ताओं का नुकसान ना हो यह हर व्यवसाय अधीक्षक की जिम्मेदारी है। शिक्षक डाॅ धनञ्जय मणि ने कुलाधिपति एवं कुलपति को लिखे पत्र में यह भी कहा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण शिक्षण प्रशिक्षण का आदेश दिया है परंतु यह दुर्भाग्य ही है कि सृष्टि संरक्षक पर्यावरण विषय को आज तक वैकल्पिक विषय के रूप में ही पढ़ा कर खानापूर्ति की जा रही है। कालेजों के पाठ्यक्रम में मुख्य विषय का सम्मान पाने के लिए यह विषय आज भी अपने भगीरथ की राह ही देख रहा है।

डाॅ धनञ्जय मणि ने पत्र में कुलपति से गुहार लगाते हुए कहा है कि आप इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी चला रहे हैं और अभी हाल में कोरोना काल में हजारों लोग ऑक्सीजन के अभाव में तड़प रहे थे जिसके बाद पूरी दुनिया में पर्यावरण के प्रति लोग चैतन्य हुए हैं परंतु आपके यहां इस विषय के विषय विशेषज्ञों का ना होना और इतने सामान्य प्रश्न कि विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है का गलत उत्तर विकल्प देना अप्रिय एवं असहज करने वाला है। यह शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों और उनके अभिभावकों के अरमानों को सफल होने में ग्रहण लगाने वाला है। 

उन्होनें कुलपति से यह भी पूछा है कि पर्यावरण विषय का पेपर  किन किन विशेषज्ञ महानुभावों ने सेट किया है यह भी अवगत कराने का अनुरोध करते हुए यह भी बताया है कि यह प्रश्न भी अधूरा है। प्रश्न में या तो राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस लिखना चाहिए या विश्व पृथ्वी दिवस होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कुलपति से यह भी अवगत कराने का अनुरोध किया है कि क्या यह पेपर आप ने अपने ही यूनिवर्सिटी से बनवाया है या किसी दूसरी यूनिवर्सिटी से हायर किया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र