अपशब्द बोलने का विरोध करने पर दो सगे भाइयों के साथ की गई मारपीट
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों भाइयों का कराया मेडिकल शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर।अपशब्द बोलने का विरोध किया तो दो सगे भाइयों को कुछ युवकों ने मिलकर जमकर मारपीट कर दिया पीड़ित दोनों सगे भाई अपने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंची पूरे मामले की शिकायत किया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं घायलों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी में कराया गया है
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नई कॉलोनी पैगंबरपुर में अपशब्द बोलने का विरोध करने पर सचिन उम्र 19 वर्ष पुत्र जय कुमार तथा सचिन के बड़े भाई नितिन उम्र 21 वर्ष के साथ मोहल्ले की ही छोटेलाल हिमांशु तथा रज्जन ने मारपीट कर दी जिसके चलते सचिन तथा नितिन घायल हो गए सचिन तथा नितिन दोनों भाई अपने पिता जय कुमार के साथ पुलिस के पास पहुंचे पुलिस से मामले की शिकायत किया पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं घायलों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है इस मामले में सचिन तथा नितिन के पिता अजय कुमार ने बताया कि मोहल्ले के छोटेलाल हिमांशु तथा रज्जन उनके दोनों पुत्रों को अपशब्द बोले रहे थे जब पुत्रों ने अपशब्द बोलने से मना किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई।