पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
पीड़ित महिला का आरोप ₹8 लाख नगद तथा कार की ससुराली जन कर रहे मांग
बिंदकी फतेहपुर।पीड़ित महिला की शिकायत पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है इस मामले में पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराली जन 8 लाख रुपए नगद तथा एक चार पहिया वाहन कार की लगातार मांग कर रहे हैं मायके पक्ष द्वारा ना दिए जाने पर मारपीट की जाती है वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।ससुराल के लोगों द्वारा लगातार ₹800000 तथा एक कार की मांग किए जाने तथा मायके पक्ष द्वारा मांग पूरी न करने पर मारपीट करने का आरोप पीड़ित महिला द्वारा लगाया गया है पुलिस ने इस मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है मामला कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के घोरहा गांव का है जहां की रहने वाली आकांक्षा पांडे उम्र 25 वर्ष पत्नी नंदलाल पांडे वर्तमान समय में विंकी कस्बे के महरहा रोड स्थित जगदीश धाम में रह रही है और उनका मायका बिजली खेड़ा कोतवाली बांदा जनपद बांदा है पीड़ित महिला आकांक्षा पांडे के अनुसार उसकी शादी 5 फरवरी 2017 में हुई थी शादी के बाद से उसके ससुराल के लोग उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं ₹800000 लगातार नगद की मांग की जा रही है तथा एक चार पहिया वाहन की भी मांग की जा रही है उसके मायके पक्ष द्वारा मांग पूरा न कर पाने पर मारपीट की जाती है इस मामले में आकांक्षा पांडे की शिकायत पर पुलिस ने पति नंदलाल पांडे के अलावा ससुर ओम नारायण पांडे सास ममता पांडे बहन रंजना देवी दूसरी बहन अंजना देवी देवर गोपाल नंदोई आशीष तिवारी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है