दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ना हो पाने से बूंद बूंद पानी के लिए तरसे लोग
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बॉंदा - आपको बता दें पूरा मामला शहर मुख्यालय से जुड़े ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का है जहां दो दिनो से जमालपुर देहात कोतवाली पेयजल नलकूप मव ई बुजुर्ग गांव में सप्लाई पीने के लिए होता है मगर लगभग 2दिनो से गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है ग्रामीण लोग 1किलोमीटर दूर गांव के बाहर लगे बरमबाबा स्थान हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं नलकूप चालक के मुताबिक दो दिन से पाइप लाइन टूटी पड़ी हुई हैं जिससे पानी नहीं चल पाया है, जैसे बनेगी पानी चालू किया जायेगा इस बाबत जे ई से बात करने की कोशिश की गई मगर उनका फोन नहीं लग रहा है अब देखना यह है कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पहले निर्देश दिया है कि लाईट और पानी हर जगह उपलब्ध कराया जाये क्योंकि जिस तरह से बांदा में लगातार तापमान 49डिग्री है इससे जाहिर है कि सभी को पानी की जरूरत है