बारातियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, चालक की मौत
उन्नाव जनपद से फतेहपुर जनपद आ रही थी बारात
आधा दर्जन बाराती भी मामूली घायल
बिंदकी फतेहपुर।उन्नाव जनपद से फतेहपुर जनपद आ रही बारातियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई और खंदक में चली गई जिसमें बस के चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन सवारी मामूली घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शनिवार को थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत पांडु नदी पुल तथा दूधी कगार गांव के बीच पंचवटी आश्रम के निकट बारातियों से भरी अनियंत्रित प्राइवेट बस पलट गई जिसके चलते कोहराम मच गया इस दुर्घटना में बस का चालक साहबान अली पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी पाली थाना बीघापुर जनपद उन्नाव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार आधा दर्जन बाराती भी मामूली घायल हुए जिन को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया बताते चलें कि यह बारात उन्नाव जनपद के गांव सवाईन थाना बिहार जनपद उन्नाव से फतेहपुर जनपद के रारी गांव आ रही थी तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई बताते चलें कि 1 दिन पहले इसी स्थान पर नेपाल से मध्य प्रदेश जा रहा रिफाइन के गधों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसके चलते सड़क में चिकनाहट थी बताया जाता है कि इसी कारण बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई और भारी दुर्घटना हो गई इसमें एक चालक की मौत हो गई और कुछ बराती भी घायल हो गए।