अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का चला चाबुक बुलडोजर की कार्रवाई से सहमा कस्बा
भाजपा नेंता नें अतिक्रमण हटाने पर समय देनें की प्रशासन से की मांग
अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम उपजिलाधिकारी ने दी चेतावनी अपील स्वयं से हटाए अवैध अतिक्रमण
चौडगरा( फतेहपुर)। जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में उप जिलाधिकारी बिंदकी अशोक कुमार निगम के नेतृत्व में राजस्व विभाग के साथ थानाध्यक्ष कल्यानपुर शेर सिंह राजपूत ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही से समूचा कस्बा थर्रा गया सब्जी व्यापारी, रेहडी पटरी में दिहाड़ी ठेले लगा टीन सेड डालकर अतिक्रमण करनें वालों पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई कस्बा व्यापारी प्रशासन देख या तो शटर में ताला डालकर गायब हो गए या स्वयं से ही तार नट बोल्ट खोल अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
दूसरी तरफ एक पक्षीय कार्रवाई करने पर प्रशासन के खिलाफ 1 वर्ग में असंतोष दिखा।
आरोप है कि बुलडोजर अतिक्रमण हटानें गरीब रेहडी दिहाड़ी पटरी में ठेला लगानें वालों पर गरजा न कि प्रभावशाली लोगों पर
अभियान के दरमियान लोगों को राहत देते हुए सहूलियत के हिंसाब से प्रशासन ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने की अपील कर आगाह करते हुए 24 घंटे की मोहलत दी ।जिसके बाद दुकान विक्रेता दूकान का समान भरते नजर आएं।
भाजपा नेता महेंद्र सिंह ने कस्बा व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से समय दिए जाने की मांग की जिससे व्यापारियों नुकसान ना हो और वह स्वयं से अतिक्रमण हटालें जिस पर एसडीएम बिंदकी व्यापारियों को चेतावनी देकर अतिक्रमण स्वयं से अतिक्रमण हटाने को कहा।