संदिग्ध अवस्था में युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर । असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सभापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 35 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार सभापुर गांव निवासी जगजीत नरायन का पुत्र सुरेश कुमार ने संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार की देर शाम घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
अध्यापक ने फांसी लगा की आत्महत्या
फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलबाजार जी0आर0पी0 थाने के सामने शनिवार की दोपहर किराये पर रह रहे 30 वर्षीय प्राइमरी स्कूल के अध्यापक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना रूरा मोहल्ला रामनगर निवासी कृपाशंकर का पुत्र विवके कुमार जो शहर के रेलबाजार जी0आर0पी0 थाने के सामने किराये का मकान लेकर रह रहे थे। और प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। आज दोपहर उनका शव उन्हीें के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके में पहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर जिला चिकित्सालय के मर्चुुरी हाउस में रखवाकर मृतक अध्यपाक के परिजनों को सूचना दे दी। वहीं अध्यापक द्वारा आत्म हत्या किये जाने का कारण ज्ञात नही हो सका।
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्व की मौत
फतेहपुर । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहारनपुर के समीप साइकिल से अपनी पुत्री की ससुराल जा रहे 75 वर्षीय वृद्व को बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरईचा गांव निवासी स्व0 श्रीराम का पुत्र सत्यनरायन आज दोपहर साइकिल से अपनी पुत्री सरोज निवासी सलेमपुर जा रहा था जैसे ही साइकिल लोहारानपुर चैराहा के पास पहंुची तभी पीछे से तेज राफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वृद्व गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहंुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल वृद्व को उपचार के लिए जिला चिकिल्सालय पहंुचाया जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चुरी हाउस में रखवा दिया।
दीवार ढ़ही अधेड़ घायल
फतेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बलौनापुर में शनिवार की सुबह दीवार ढ़ह जाने से एक लगभग 42 वर्षीय अघेड़ मलबे में दबकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बलौनापुर गांव निवासी स्व0 किशन का पुत्र रामगोपाल आज सुबह अपने घर के बाहर बैठा था उसी समय अचानक कच्ची दीवार ढ़ह गई जिसके मलबे के नीचे दब गया। शोर-शराबा सुनकर परिजन व आसपास के लोगों ने जल्दी-जल्दी मलबा हटाया और तत्काल घायल को सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सलय में भर्ती कराया।
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
फतेहपुर। रेलवे स्टेशन खागा में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को मिलते ही शव को कब्जे में लेकर तलाशी लिया और मिले सबूतों के आधार पर परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना धाता अंतर्गत बम्हरौली गांव निवासी रमेश सरोज उम्र लगभग 42वर्ष पुत्र स्व 0 बसंत लाल सरोज की दिनांक 14 मई 2022 को सुबह भोर पहर ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और तलाशी दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक पॉकेट डायरी व ₹70 नगद मिले जिसे पुलिस ने डायरी में मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचित कर बुला लिया और शिनाख्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि मृतक अहमदाबाद में सिलाई का काम करता था जो अभी कुछ दिन पहले आया था। और मृतक अपने गांव बम्हरौली में ना रह कर अपनी ससुराल जाम गांव में रहता था। और दिनांक 13 मई 2022 को अपनी ससुराल जाम से दोपहर समय लगभग 2 बजे घर से अहमदाबाद जाने के लिए निकला था। जिसके पास एक बैग व कुछ खर्चा भाड़ा के लिए पैसे थे। और इन्होंने बताया कि मृतक के पास से ना बैग मिला और ना ही पैसे मिले ।वहीं परिजनों ने बताया कि इनका टिकट बस से बुक था। तो यह ट्रेन में कहां से आए और इनका सामान कहां गया।