मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
चौडगरा( फतेहपुर)। जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित ठेका के समीप मुखबिर की सूचना पर अपराध एवं अपराधियों खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत गश्त के दौरान पॉलिथीन में 1.300 ग्राम मादक पदार्थ के साथ आरोपी अमित कुमार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने युवक को दबोचा।
बताते चलें कि लगातार एक के बाद एक कार्यवाही के चलते मादक पदार्थ तस्करों में हडकम्प मचा है। 1 माह के कार्यकाल में अबतक तीन बडी कार्रवाई से तस्करों की कमर टूट गई पूर्व में एसटीएफ, एवं कल्यानपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास के चले 86 kg नेशनल हाईवे बड़ी बरामदगी के साथ थाना क्षेत्र के सौंह गांव से आरोपी युवक के कब्जे से 10kg बड़ी खेप बरामद कर कानूनी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधिक पृवत्ति के लोगों के बीच सनसनी फैल गई।
इस बाबत थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया कि युवक को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी विधिक कार्रवाई की जा रही है।