जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।जिला खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए, ब्लाक लेवल से दो-दो खिलाड़ी का चयन करके जनपद स्तर की टीम बनाई जाए । खिलाड़ियों के चिन्हांकन हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील स्तर पर तहसील खेल विकास प्रोत्साहन समिति का गठन करके किया जाए और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराये । जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कराने हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी टीम भावना से कार्य करके खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जाए । समिति को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये जाने पर भी चर्चा की गई । बैठक में जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, तहसील स्तर पर समिति का गठन एवं प्रतियोगिताओं का गठन, समिति हेतु धन संग्रह पर विचार, स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम में नए पंखे, आरओ, सीसीटीवी कैमरे की रिपेयरिंग, बहुद्देश्यीय हाल की टीन शेड बदलवाने का कार्य आदि एजेंडा की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।
बैठक में समिति के सदस्यों से प्राप्त सुझाओ को नियानुसार कार्यवाही करके अमल में लाया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, सीएमओ डॉ0 राजेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीएस मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शालिनी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा सहित सदस्यगण उपस्थित रहे ।