पुलिस तथा प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ की बैठक
सामाजिक सद्भाव बनाए रखने पर किया गया संवाद
बिंदकी फतेहपुर।पुलिस तथा प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक की जिसमें सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सम्मान किया गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने कहा कि सभी लोग सामाजिक सद्भाव बनाए रखें कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी
मंगलवार को कोतवाली परिसर में पुलिस तथा प्रशासन ने धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक की जिसमें मुख्य रूप से मौजूद उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने कहा कि तमाम स्थानों पर तरह-तरह की भ्रामक चर्चाएं फैलती है जिसके चलते सामाजिक सद्भाव खराब होता है इसलिए किसी तरह की अफवाह में अपने सभी लोग सामाजिक सद्भाव बनाए रखें पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा यदि किसी ने भी सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई भ्रामक बात सुनकर गुमराह ना हो कोई समस्या हो तो सीधे पुलिस और प्रशासन से बात बताएं व्यक्ति शिकायत गोपनीय रखी जाएगी और उसकी शिकायत पर अमल किया जाएगा इस मौके पर इंस्पेक्टर बिदकी रविंद्र कुमार श्रीवास्तव शहर काजी मोहम्मद रजा कादरी बाबा श्याम नारायण मिश्र पप्पू सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।