ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।विकास खंड तेलियानी में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख तेलियानी श्रीमती पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मीटिंग का शुभारंभ करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि बाल संरक्षण समिति को सक्रिय बनाने पर जोर दिया उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि बच्चों संबंधित कोई भी प्रकरण हो तो तत्काल हमसे संपर्क करें और संबंधित अधिकारी एवम चाइल्डलाइन 1098 को सूचना दें खंडविकास अधिकारी विनय मिश्रा ने बच्चो से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला एवम सभी सदस्यों से अपील किया कि ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को सक्रिय बनाने में हमारी मदद करे और सरकारी योजनाओं से जरूरतमंद लोगो लाभान्वित किया जाय खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि प्रणवीर सिंह ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है शिक्षा संबंधित कोई भी प्रकरण हो तो हमे जरूर अवगत कराए और चाइल्डलाइन जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 नंबर पर फोन करके बच्चो के बालअधिकारों एवम किसी प्रकार की मदद के लिए सूचना दर्ज करा सकते आप लोग चाइल्ड हेल्पलाइन का सहयोग करें बच्चो के सम्बंधित कोई जानकारी या मदद हो तो 1098 पर फ़ोन करे एवं समय समय से बच्चों को पोषाहार वितरित करते रहे साथ ही अजय सिंह चौहान के द्वारा ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक कराने हेतु खंड विकास अधिकारी से आदेश जारी करने के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसकी सभी के द्वारा सहमति दी गई और बाल विकास परियोजना अधिकारी से लेटर जारी कराने हेतु कहा गया। जिला बाल संरक्षण इकाई फतेहपुर से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी ने विभाग से संबंधित बच्चो की सारी योजनाओ के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवम कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया गया इस बैठक में मलवा थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के बैठक में प्रतिभाग न करने के लिए अध्यक्ष महोदया द्वारा रोष व्यक्त किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोराई से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।