बकेवर व्यापार मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में किया गया शरबत वितरण
फतेहपुर।जल ही जीवन है कि प्रेरणा से प्रेरित बकेवर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेश दीछित व टीम द्वारा भीषण गर्मी में शर्बत वितरण करते राहत पहुचाई बकेवर व्यापार मण्डल जो सदैव मानवीय दृष्टिकोण में सदैव अग्रणी रहता है व मानवीय हित मे सदैव कार्यरत रहता है इसी क्रम में आज राहगीरो हेतु टेन्ट लगाकर 1 हजार से अधिक राहगीरो को शीतल शर्बत पिलाते भीषण गर्मी से राहत पहुचाने का सूक्ष्म प्रयास किया गया,जो आगे भी जारी रहेगा अध्यक्ष सुरेश दीछित ने कहा संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की प्रेरणा से मानवीय संवेदनाओं को समझते मानवीय सेवा में संकल्पित रहने हेतु सदैव वचनवद्ध है व रहेंगे अवसर पर रामजी ओमर रामप्रकाश शकील अहमद अखिलेश साहू दिनेश तिवारी लोचन तिवारी रामसरन गुप्ता ज्ञानेन्द्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारियो ने सैकङो राहगीरो को शर्बत पिलाते सेवारत रहे।