विद्दुत विभाग क़े एसडीओ (प्रथम) निलम्बित
फ़तेहपुर। वित्तीय अनियमितताओं एवं पद क़ा दुरुपयोग क़े आरोप में विद्दुत वितरण खण्ड (प्रथम) क़े उप खण्ड अधिकारी संजय कुमार क़ो तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव/अध्यक्ष उ.प्र. पावर करपोरेशन लिमिटेड एम. देवराज द्वारा आज़ ज़ारी निलम्बन आदेश में विशेष जाँच टीम क़ी रिपोर्ट क़ो आधार बनाया गया है।
उधर एक़ अन्य जानकारी क़े अनुसार उप खण्ड अधिकारी संजय कुमार द्वारा पिछलें कुछ दिनो में दर्ज़ करवाईं गई एफ़आईआर क़ी जाँच करवाने क़े भी आदेश हुए है। संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने एक़ साज़िश क़े तहत यें एफ़आईआर दर्ज़ करवाईं और विभागीय एजेंसी क़े एक़ पूर्व कर्मचारी क़ो कई गम्भीर धाराओं में वांछित करवाने क़ी धमकीं भी दी जा रही थी।