केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं--- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

 केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य लोगों को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं--- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति



केंद्रीय मंत्री तथा 2 विधायकों ने 80 गर्भवती महिलाओं को दिया पौष्टिक आहार


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर आयोजित किया गया कार्यक्रम


बिंदकी फतेहपुर।केंद्र व राज्य सरकार की मानता है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले यह बात केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति है नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मात्र तो दिवस के मौके पर 80 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं हुई हैं और सरकार का लगातार प्रयास है कि और भी बेहतर सेवाएं हो जिससे मरीजों को लाभ मिल सके इस मौके पर पूर्व मंत्री तथा जहानाबाद क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि स्थानीय सरकारी अस्पतालों में अभी स्वास्थ्य सेवाओं में और बढ़ोतरी किए जाने की आवश्यकता है जिससे मरीजों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस मौके पर पूर्व मंत्री तथा बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि अब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिंदकी रिफर सेंटर नहीं बनने पाएगा उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में मरीजों को तुरंत रिफर करने का काम किया जाता है यह अच्छी बात नहीं है मरीजों को ठीक से देखा जाए उनका इलाज किया जाए और ठीक करने का पूरा प्रयास किया जाए यदि इसके बाद भी आवश्यकता हो तो रेफर किया जाए इस मौके पर विधायक जय कुमार सिंह ने कहा कि हालांकि वर्तमान अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह के आने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होना शुरू हो गई है इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र सिंह एसडीएम अवधेश कुमार निगम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह के अलावा बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे मधुराज विश्वकर्मा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर कैलाश नारायण शर्मा बलराम सिंह चौहान ऋषिराज सिंह दीवान सिंह सभासद रामजी गुप्ता बबलू शर्मा अतुल द्विवेदी नरेंद्र शर्मा संगीता तिवारी स्वाति उमर गुलजारी यादव सोमवति निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ