हिंदूवादी, राष्ट्रवादी व सनातनी भाई-बहनो से अपील
फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिंदूवादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए दिन-रात जमीनी स्तर पर काम कर रही नूपुर शर्मा जी को एक बयान देने के चलते भाजपा द्वारा सभी पदों से निष्कासित करना अत्यंत निंदनीय एवं हिंदू समाज के लिए पीड़ादायक है और सनातन संस्कृति के भी विपरीत भाजपा के इस निर्णय को समझा जाए तो गलत ना होगा, क्योंकि हमारे शास्त्रों मे लिखा है कि मुसीबत के वक्त एक महिला का साथ दिया जाता है न कि उसे संघर्ष के लिए अकेले छोड़ दिया जाता है। जबकि सुश्री शर्मा को जान-माल की भी धमकियां दी जा रही हैं। इसलिए मेरा सभी राष्ट्र वादियों एवं सनातनियों भाई-बहनो से निवेदन है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में इतनी बुलंदी के साथ आवाज उठाये कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी गलती का एहसास हो जाए और नूपुर शर्मा जी को पुनः ससम्मान उन्हीं पदों पर आसीन करना पड़ा।