आगामी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समस्त फाइनेन्स कम्पनियों एवं लीगल एडवाइजर के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर,सचिव पूर्ण कालिक ने बताया कि जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर संतोष राय की अध्यक्षता में आज दिनांक 27.07.2022 को आगामी विशेष लोक अदालत दिनांक 06.08.2022 में आरबीट्रेशन के निष्पादन वादो के अधिकाधिक निस्तारण हेतु एवं सफल आयोजन हेतु तथा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13.08.2022 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में समस्त फाइनेन्स कम्पनियों एवं लीगल एडवाइजर के साथ बैठक आहूत की गयी ।
उक्त बैठक में श्री मो ० अहमद खॉन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत फतेहपुर श्रीमती रोमा गुप्ता सचिव ( पूर्ण कालिक ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर , श्री रमाशंकर श्रीराम सिटी फाइनेन्स कम्पनी के लीगल एडवाइस मैनेजर संजय शुक्ला ब्रान्च मैनेजर श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेन्स लिमिटेड ,आशीष कुमार सिंह इण्डसन्ड बैंक लि ० आशुतोष कुमार सिंह श्रीराम ट्रान्सपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी अमित कुमार तिवारी लीगल एडवाइस मैनेजर, शिवम कश्यप लीगल एडवाइस मैनेजर सय्यद नाजिस रजा लीगल एडवाइस मैनेजर, शिवबरन सिंह मैनेजर श्रीराम ट्रान्सपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत 06.08.2022 के लिए सभी ऐसे बाद जो पचास हजार से कम मूल्य के है उसे सुलह के माध्यम से निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ऐसे आरबीट्रेशन के निष्पादन जो तीन लाख से कम मूल्य के है उसे भी अधिकाधिक संख्या में निस्तारित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त फायनेन्स कम्पनी एवं उनके लीगल एडवाइजर को पैरवी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।