31 जुलाई तक फसल बीमा कराएं किसान
फतेहपुर।उप कृषि निदेशक, फतेहपुर राम मिलन सिंह परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के खरीफ मौसम में किसानों की फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित है । योजना के नये प्रविधानो के अनुसार कोई भी ऋणी कृषक जिसका किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है, यदि वह अपनी फसल का बीमा नहीं कराना चहता है तो वह उस कृषक को जिस बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है उस शाखा में अपना बीमा न कराने की लिखित सूचना देने पर शाखा प्रबन्धक द्वारा फसल बीमा प्रीमियम नहीं काटा जायेगा । यह सूचना देने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2022 है । यदि 24 जुलाई 2022 तक ऋणी कृषक बैंक शाखा को सूचना नहीं देते हैं । तो सम्बंधित शाखा प्रबंधक के द्वारा फसल बीमा प्रीमियम नियमानुसार काट लिया जयेगा तथा फसल बीमा कर दिया जयेगा। जो कृषक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है और वह कृषक इस योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं तो कृषक सम्बन्धित बैंक शाखा या जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं ।
अधिसूचित फसलों का नाम,बीमित राशि एवं कृषक अंश का विवरण।
फसल का नाम-धान
बीमित राशि (रु0 में)-71373
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-1427.46
फसल का नाम-बाजरा
बीमित राशि (रु0 में)-21344
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-426.88
फसल का नाम-उर्द
बीमित राशि (रु0 में)-34656
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-693.12
फसल का नाम-मूग
बीमित राशि (रु0 में)-28327
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-566.54
फसल का नाम-तिल
बीमित राशि (रु0 में)-14539
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-290.78
फसल का नाम-अरहर
बीमित राशि (रु0 में)-60784
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-1215.68
फसल का नाम-मिर्च
बीमित राशि (रु0 में)-50000
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-2500.00
फसल का नाम-केला
बीमित राशि (रु0 में)-150000
प्रतिशत में-2%
प्रीमियम राशि/कृषक अंश, धनराशि रु0 में-7500.00