सर्पदंश से मासूम की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदापुर में मंगलवार की शाम घर के अंदर खाना लेने गए पांच वर्षीय मासूम को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार चंदापुर गांव निवासी रामनारायण निषाद का पुत्र राजू निषाद कल शाम लगभग छह बजे घर के अंदर अपनी मां से खाना लेने जा रहा था। जैसे ही वह घर के अंदर गया तभी बैठे सर्प ने उसे डस लिया। इसी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ला रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक मासूम के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। माता-पिता समेत अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
वाहन की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलियाबाद के समीप मंगलवार की शाम पैदल आ रहे 32 वर्षीय एक युवक को पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अलियाबाद गांव निवासी विश्वनाथ पाल का पुत्र राम बाबू पाल दरवेशाबाद स्थित राजरानी डेयरी मिल्क में मजदूरी करता था। बताते हैं कि देर शाम अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस घर पैदल आ रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा उसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक को पुलिस ने वाहन सहित हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
ट्रकों की भिड़ंत में खलासी की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम खटौली के समीप बुधवार की भोर ट्रकों की भिड़ंत में 19 वर्षीय खलासी की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवां गांव निवासी नोखेराम का पुत्र आशू ट्रक में खलासी था। बताते हैं कि वह अपने चालक के साथ कबरई से गिट्टी लादकर फैजाबाद जा रहा था। जैसे ही आज सुबह लगभग चार बजे ट्रक ललौली थाने के खटौली गांव के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे खलासी आशू की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रेन के आगे छलांग लगाकर किशोरी ने दी जान
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में 17 वर्षीय किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव निवासी मेवालाल लोधी की पुत्री प्रीति लोधी ने आज सुबह स्टेशन के समीप पूर्वी केबिन के पास आ रही ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
संदिग्ध हालत में युवक ने फांसी लगा दी जान
मृतक के भाई ने चार पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनीपुर में मंगलवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में 40 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, वहीं मृतक के भाई ने तीन भाईयों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव निवासी राम आसरे मौर्या का पुत्र रविशंकर उर्फ बुद्धा मौर्या पिछले पंद्रह वर्षों से मनीपुर गांव निवासी रामू नोनिया के यहां रहता था। बताते हैं कि मंगलवार की देर शाम उसने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई विजयशंकर ने रामू नोनिया व उसके भाई गोरे नोनिया सहित तीन लोगों पर भाई की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि पंद्रह वर्षों से वह उसके घर में रह रहा था। जो भी कमाता था उन पर खर्च करता था। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि रामू की एक बहन भी है। जिससे इसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हो सकता है इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई हो। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।
दो अज्ञात शव बरामद
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने दो अज्ञात शवों को बरामद करते हुए विच्छेदन गृह भेजा है। बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज जीटी रोड पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। वहीं थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक मुगल रोड पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 27 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। उधर पुलिस दोनों शवों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शवों की पहचान नही हो सकी है।
किशोरी ने खाया जहर, रेफर
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा में बुधवार की सुबह मामूली विवाद के चलते 16 वर्षीय एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार चितौरा गांव निवासी क्षत्रपाल की पुत्री अनूपा देवी ने आज सुबह मामूली विवाद को लेकर जान देने के इरादे से जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
सड़क हादसे में अधेड़ घायल
फतेहपुर। असोथर कस्बा के समीप मंगलवार की शाम सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय अधेड़ को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार असोथर कस्बा निवासी बाबू अवस्थी का पुत्र कल्लू अवस्थी कल शाम खेत से घर वापस आ रहा था। जब वह सड़क पार करने लगा उसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।