मृतकों के परिजनों को शोक संवेदना देने पहुंचे जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आज जिला अधिकारी अनुराग पटेल विकासखंड बड़ोखर खुर्द के ग्राम जारी पहुंचे, जहां पर उन्होंने चित्रकूट जनपद के रौली कल्याणपुर सड़क हादसे में जान गवा दी थी। उन्हीं के परिजनों से मिलने जिलाधिकारी अनुराग पटेल पहुंचे, परिजनों को सांत्वना देते हुए शीघ्र ही सरकार की तरफ से दी जाने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी बांदा तहसील बॉंदा के विकास खण्ड बडोखरखुर्द की ग्राम पंचायत जारी के निवासी जो दिनांक 09.07.2022 को ग्राम रौली कल्याणपुर तहसील कर्बी जिला चित्रकूट में दुर्घटना के दौरान श्री नरेश पुत्र श्री शिवरतन, रामरूप पुत्र श्री रामप्यारे, श्री रोहित उर्फ छक्का पुत्र मातादीन, भानू पुत्र बच्चू की मृत्यु हो जाने पर उनके अन्तिम संस्कार में शामिल हुये तथा परिजनो से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई एवं मृतको के आश्रितो को सरकार की तरफ से दी जाने वाली समस्त आर्थिक सहायता को शीघ्रातिशीघ्र दिलाया जायेगा। मौके पर पुष्पक, तहसीलदार बॉंद, राजेश गुप्ता सहायक श्रमायुक्त, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल आदि उपस्थित थे।